Waterborne Diseases Started Increasing In Himachal, Health Department Issued Alert – Amar Ujala Hindi News Live

पानी उबालकर पीए(सांकेतिक)
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अन्य अस्पतालों में जलजनित रोग के मामले बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन अस्पतालों में 18 से 20 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। बरसात के मौसम में मटमैले पानी की सप्लाई के चलते यह रोग पनप रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों को साफ-सफाई और पानी उबालकर पीने की सलाह दी है। सरकार ने वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी अलर्ट किया है।
Trending Videos
ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के टेस्ट कराने को कहा गया है। अस्पताल प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जलजनित रोगों से बचाव के लिए सरकार ने ब्लॉक और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। लोगों को बीमारी से जागरूक करने के लिए पंफ्लेट बांटे जा रहे हैं। इसमें जलजनित रोगों से बचने के उपाय सुझाए गए हैं। दूषित पाने के सेवन करने से जलजनित रोग होने की आशंका रहती है। अगर समय पर उपचार न किया जाए तो आंत्रशोथ, पीलिया, टाइफाइड होने का भी खतरा रहता है। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने कहा कि जलजनित रोग के चलते एडवाइजरी जारी की है।

Comments are closed.