Wearing Sunglasses Will Be Prohibited In Police Recruitment Exam Read Complete Guidelines – Amar Ujala Hindi News Live
पुलिस भर्ती परीक्षा में धूप के चश्मे पहनने पर भी रोक रहेगी। आप भी परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये गाइडलाइन पढ़ लें। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठककर रणनीति बनाई। गेट पर डीएफएमडी लगेगी।

UP Constable Recruitment Exam
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परीक्षा 23 अगस्त से है। पांच दिन तक परीक्षा दो पालियों में होगी। करीब 1.20 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनके लिए 27 सेंटर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेंटर पर एक सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) भी लगाए जाएंगे। इस बार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर कड़ाई से रोक रहेगी। वहीं धूप वाले चश्मे लाना भी प्रतिबंधित किया गया है।
शनिवार को सूरसदन में पुलिस भर्ती परीक्षा के बारे में बैठक हुई। अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय, परीक्षा नोडल अधिकारी डीसीपी सैयद अली अब्बास सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। अपर पुलिस आयुक्त और डीएम ने अधिकारियों को बताया कि परीक्षा पर शासन की सीधी नजर रहेगी। पिछली बार परीक्षा रद्द हो गई थी।

Comments are closed.