Weather:उत्तर भारत में बारिश-बाढ़ से स्थिति गंभीर, हिमाचल में बादल फटा, उत्तराखंड में चीन सीमा पर पुल टूटा – Weather: Situation Serious Due To Rain And Flood In North India
विस्तार
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बाढ़ और बारिश की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश में रोहड़ू जिले में रविवार तड़के बादल फटने से एक कार बह गई और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। उत्तराखंड के जोशीमठ में चीन की सीमा को जोड़ने वाली मलारी हाईवे पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे सेना और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की आवाजाही प्रभावित हुई है। पंजाब में अभी भी 100 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी में डूबे हैं। राजस्थान के 14 जिलों में असामान्य बारिश होने की वजह से स्थिति अभी सामान्य नहीं हो पाई है।
रोहड़ू में बादल फटने से भलाड़ा पंचायत के तहत मलखून नाले में रात 3:00 बजे अचानक तेजी से पानी आ गया, जिसमें नाले के किनारे सड़क पर खड़ी कार बह गई। शिकड़ी खड्ड का जलस्तर बढ़ने से रोहडू बाजार के साथ समाला में खड्ड किनारे बनीं झुग्गियों में पानी और मलबा घुसने से करीब दो दर्जन परिवार प्रभावित हुए हैं। सावड़ा कुडडू परियोजना की डैम साइट के साथ चामशू के लिए बनाई सड़क का एक किलोमीटर हिस्सा डैम में समा गया। मंडी में एक गांव में पहाड़ी से मलबा गिरने से बाल कृष्ण (16) पुत्र डोला राम की दबकर मौत हो गई। जिले के धर्मपुर क्षेत्र में ब्यास नदी में एक और शव मिला। कुल्लू में मनाली से लेकर औट तक ब्यास नदी में 20 शव मिले हैं।
उत्तराखंड : 286 सड़कें बंद, अतिवृष्टि से पहाड़ी दरकी
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर गिर्थी नदी में रविवार सुबह अचानक तेज पानी आने से पुल क्षत्रिग्रस्त हो गया है। पुल की एप्रोच रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि उच्च हिमालय से लगे सीमांत क्षेत्र में हिमखंड या ग्लेशियर टूटने से नदी का जलस्तर बढ़ गया। राज्य में मलबा आने से अभी भी 286 सड़कें बंद हैं। बागेश्वर में उंनियां गांव में शनिवार रात अतिवृष्टि के दौरान पहाड़ी दरक गई। इससे कई परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। काशीपुर में बहला नदी उफान पर है और कई गांवों में पानी घुस गया है।
हिमाचल : मनाली-चंडीगढ़ समेत कई हाईवे खुले
एक सप्ताह बाद मनाली-चंडीगढ़ और कुल्लू-मंडी हाईवे खुलने के बाद कुल्लू से दिल्ली, पठानकोट, धर्मशाला और शिमला के लिए बस संचालन शुरू हो गया है। हालांकि बारिश के चलते एनएच मंडी-कुल्लू कुछ देर के लिए छह मील के पास बंद रहा। कुल्लू में अभी हालात सामान्य नहीं हुए। बंजार, सैंज और पार्वती घाटी की पंचायतों में कई कंपनियों की दूरसंचार सेवाएं ठप हैं। दारचा-शिकुंला मार्ग समेत कई मार्ग अभी भी बंद हैं। कुल्लू में 29 देशों के 687 नागरिक अभी फंसे हैं, जो सुरक्षित हैं।
राज्य सरकार की रिपोर्ट के बाद तुरंत मिलेगी केंद्र से सहायता : अनुराग
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के नुकसान आकलन रिपोर्ट भेजने के बाद तुरंत और सहायता आएगी। अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के जिला बिलासपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति-दिशा कमेटी की बैठक के दौरान चल रहे विकास कार्यों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की व इसके समुचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अनुराग चार दिवसीय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। वह प्रदेश में भारी बारिश और आपदा से जूझ रहे लोगों से मिलकर राहत व बचाव कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। दौरे के तीसरे दिन उन्होंने दधोल, बिलासपुर, घुमारवीं और स्वारघाट का दौरा किया। ठाकुर ने कहा कि अगर किसी के भी घर को खतरा पैदा हो रहा है और सुरक्षा दीवार लगाने की जरूरत है तो उसके लिए भी पैसे दिए जा रहे हैं।
पंजाब : ट्रेनें रद्द होने से आपूर्ति प्रभावित
पंजाब में सभी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने सभी डीसी को पानी में डूबी स्कूल इमारतों का जायजा लेने और सुरक्षित होने पर ही स्कूलों को खोलने का निर्णय लेने को कहा है। हालांकि, राज्य में करीब 100 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में है। होशियारपुर जिले में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात मूसलाधार बारिश होने से कई गांवों में पानी भर गया है।
- लुधियाना में ट्रेनें रद्द होने और सड़कें बंद होने के कारण कच्चा माल नहीं पहुंच सका। तैयार माल भी अटक गया है। व्यापारी ऑर्डर समय पर नहीं भिजवा सके। इससे उद्योगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

Comments are closed.