Weather Changed In Delhi Pm Narendra Modi Left Gwalior Air Force Station With One And Half Hour Delay – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Apr 11, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम के कार्यक्रम में शामिल होकर ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे। लेकिन, मौसम खराब होने की कारण उनका विमान एक घंटे से अधिक समय तक रुका रहा। दिल्ली में आचानक चली आंधी और बारिश के कारण उनका विभाग उड़ान नहीं भर सका। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें: आनंदपुर धाम और अशोकनगर का होगा विकास,गुरुजी महाराज मंदिर में पीएम ने की पूजा दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी आनंदपुर धाम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से शाम करीब 6:00 बजे ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंचे। जहां, से उन्हें अपने विमान से दिल्ली रवाना होना था। लेकिन, अचानक हुए मौसम बदलाव से दिल्ली में आंधी और बारिश शुरू हो गई। इस कारण पीएम मोदी का विमान उड़ान नहीं भर सका। करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद 7:30 बजे विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। बता दें कि पीएम मोदी के अशोकनगर जाने और वहां से आने के दौरान पांच-पांच मिनट का ट्रांजिट विजिट ग्वालियर में था। लेकिन, खराब मौसम के कारण उन्हें करीब डेढ़ घंटे ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पर रुकना पड़ा। ये भी पढ़ें: तुम्हें मरना होगा; छेड़छाड़ से परेशान युवती ने जहरीला पदार्थ खाया, मौत आनंदपुर धाम में पीएम ने किए गुरु महाराज के दर्शन बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने आनंदपुर धाम स्थित मंदिर में गुरु महाराज के दर्शन किए और आरती उतारी। वे आनंद सरोवर पहुंचे और वहां प्रार्थना कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद पीएम मोदी मोती हाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से शाम 6:00 बजे ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के कारण डेढ़ घंटे यहां फंसे रहे। ं ये वीडियो भी देखें… यह भी पढ़ें Keshav Maurya Said Bundelkhand Will Bloom Like A Lotus In… Dec 4, 2024 ‘Anna university case offender seems to be habitual… Dec 30, 2024 Source link Like0 Dislike0 25582700cookie-checkWeather Changed In Delhi Pm Narendra Modi Left Gwalior Air Force Station With One And Half Hour Delay – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.