Weather Changed In Haryana, Heavy Rain In Hisar In Morning, People Faced Problems Due To Waterlogging – Amar Ujala Hindi News Live

बारिश के पानी से गुजरते वाहन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिसार में मंगलवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाओं के असर से यह बदलाव देखा गया है। सोमवार को मौसम साफ था, लेकिन मंगलवार सुबह आसमान में घने बादल छा गए और करीब साढ़े 9 बजे से तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो बाद में भारी बारिश में तब्दील हो गई।
बारिश से जहां मौसम खुशनुमा हो गया, वहीं कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज बारिश के कारण सड़कें भी जलमग्न हो गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
मौसम का आगे का हाल
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं प्रदेश की ओर आ रही हैं। बंगाल की खाड़ी में एक दबाव का क्षेत्र भी विकसित हो रहा है। इसके साथ ही ‘याज्ञी’ नामक चक्रवात बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा है, जो आगे चलकर डिप डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है। इसके अलावा बुधवार रात से पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

Comments are closed.