Weather Conditions In Haryana Cool Down Electronic Market, Acs And Coolers Gathering Dust In Shops – Haryana News

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद
मौसम में बदलाव के चलते अभी इलेक्ट्रॉनिक बाजार मंदा ही चल रहा है। आमतौर पर अप्रैल माह में गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाता है लेकिन इस बार मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ फिलहाल पारा सामान्य है। बीच-बीच में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से गर्मी का प्रभाव कम ही रहा है। दुकानदारों का कहना है कि अगर एक माह यही हाल रहा तो उनकी गर्मी के लिए तैयारी धरी की धरी रह जाएगी।
विदित रहे कि अप्रैल माह बीत गया है, लेकिन पिछले सालों की अपेक्षाकृत तापमान कम ही रहा है। अधिकतर घरों में अब तक एसी और कूलर की आवश्यकता नहीं पड़ी है। इस कारण इलेक्ट्रानिक बाजार भी मंदा है। गर्मी के सीजन में सबसे ज्यादा बिकने वाले कूलर और एसी अभी दुकानों में ही धूल फांक रहे हैं।
दुकानदारों का कहना है कि गर्मी के सीजन की वे काफी पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं, ताकि सीजन के दौरान उनकी दुकानदारी सही से चल सके। इसमें सबसे ज्यादा मांग स्टैंडिंग फैन यानी की फर्राटा और कूलर की रहती है। अप्रैल से लेकर जून-जुलाई माह तक कूलर की अधिक मांग रहती है। उसके बाद सावन माह शुरू हो जाता है। फिलहाल शहर के बाजार में 1500 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की कीमत का कूलर उपलब्ध है। बाजार में अच्छी-अच्छी कंपनियों के कूलर उपलब्ध हैं। करंट से होने वाले हादसों से बचने के लिए आजकल प्लास्टिक की बॉडी की कूलर की ज्यादा मांग है।
कृषि पर आधारित है कैथल की मार्केट
अभी गर्मी की सही से शुरुआत नहीं हुई है। गर्मी की सही शुरुआत मई के बीच में होगी और उसी समय खरीदारी भी तेज होगी। वैसे फिलहाल दुकान से दिन के पांच से छह कूलर बिक रहे हैं। दूसरी ओर कैथल की मार्केट कृषि पर आधारित है। लोग अभी गेहूं के सीजन में व्यस्त हैं। सीजन से हटने के बाद लोगों के पास पैसा आएगा तो वह पंखे, कूलरों की खरीदारी करेंगे। -जगदीश कुमार सचदेवा, दुकानदार।
गेहूं के सीजन में व्यस्त हैं लोग
अप्रैल माह में गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है, लेकिन अबकी बार इस माह में मौसम उतार-चढ़ाव भरा है। जिसके कारण गर्मी से राहत पहुंचाने वालों बिजली चलित उपकरणों की मांग कम है। लोग भी अभी गेहूं के सीजन में व्यस्त है। उम्मीद है कि मई माह में गर्मी अपना असर दिखाएगी तो उनकी बिक्री कुछ बढ़ेगी। अगर बाजार में मांग नहीं बनी तो उनका काम मंदा रह जाएगा। -योगेंद्र, दुकानदार।
मई में गर्मी अपना असर दिखाएगी तो इलेक्ट्रॉनिक बाजार में तेजी आएगी
अभी ज्यादा गर्मी नहीं पड़ रही है तो कूलर की बिक्री इतनी ज्यादा नहीं हो रही है। फिलहाल फर्राटा पंखा की मांग ज्यादा है। उम्मीद है कि मई में गर्मी अपना असर दिखाएगी तो थोड़ा इलेक्ट्रॉनिक बाजार में तेजी आएगी। अप्रैल माह तो कभी बारिश कभी गर्मी के बीच में ही निकल गया। बीच-बीच में बारिश होने से उनके काम पर काफी असर पड़ा है। -राजेश कुमार, दुकानदार।

Comments are closed.