Weather: Monsoon Departs From 46 Districts Of The State, Rest Of The Districts Wait Till October 15, 2 Rain Sy – Amar Ujala Hindi News Live

भोपाल का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के 46 जिलों से मानसून की विदाई हो गई है बाकी जिलों में मानसून की विदाई के लिए 15 अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा। लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है शनिवार को भी कई जिलों में बारिश दर्ज की गई वहीं भोपाल में भी धूप छांव चला रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। 15 अक्टूबर के बाद मानसून ने परिवर्तन आए और 16 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है।
इसलिए हो रही बारिश
मौसम विभाग सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन रही है। हालांकि मानसून अधिकांश जिलों से लौट गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 46 जिलों से मानसून लौट चुका है। मौसम विभाग ने इसकी घोषणा भी कर दी है। इसके बावजूद इनमें से कुछ जिलों में बारिश हो रही है। यहां अगले 2 दिन और पानी गिरने का अनुमान है।
मौसम विभाग का अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक वाला मौसम रहेगा। जबकि भोपाल, श्योपुर, मुरैना, भिंड, राजगढ़, नर्मदापुरम, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप खिली रहेगी।
प्रदेश के इन 46 जिलों से मानसून की हुई विदाई
सबसे पहले दो अक्टूबर को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर। जबकि 5 अक्टूबर को नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिले और 11 अक्टूबर को नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, रीवा, शहडोल और सिंगरौली में मानसून की विदाई हुई है।

Comments are closed.