Weather: Rain System Active In Mp, Rain In 23 Districts Including The Capital, Rain Alert In Malwa-nimar – Amar Ujala Hindi News Live

भोपाल की बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल समेत 23 जिलों में बारिश दर्ज की गई। कई जिलों में तेज बारिश देखी गई तो कहीं हल्की बारिश हुई। खजुराहो और टीकमगढ़ में 1 इंच पानी गिरा। नर्मदापुरम में पौन इंच बारिश हो गई। इंदौर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, गुना, मंदसौर, बड़वानी, टीकमगढ़, कटनी और ग्वालियर में तेज बारिश हुई। इधर भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। शाम को घने काले बादल छाए और तेज बारिश होने लगी। जिससे शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया।
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार उज्जैन, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में धूप खिली रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। वहीं 28 सितंबर को इंदौर-उज्जैन संभाग में बारिश होगी। मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर के अलावा शिवपुरी में तेज बारिश हो सकती है। 29 और 30 सितंबर को मौसम साफ हो जाएगा।
अगले दो दिन तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है। ऐसा मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। फिर सिस्टम कमजोर हो जाएगा। इस दौरान प्रदेश के मालवा-निमाड़ (इंदौर-उज्जैन संभाग) में अगले 2 दिन तेज बारिश होगी। जबलपुर-ग्वालियर संभाग में भी बारिश होगी। इसके बाद मौसम खुलेगा और धूप निकलेगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है। मध्य प्रदेश में अब तक औसतन 42.6 इंच बारिश हो चुकी है। मंडला में सबसे ज्यादा 59.5 इंच पानी गिरा।
जाने प्रदेश में अभी तक बारिश की स्थिति
मौसम विभाग के आंकड़े को देखें तो मध्य प्रदेश में अभी तक भोपाल, निवाड़ी, सीधी और सागर में 50 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में राजगढ़, डिंडौरी, रायसेन और छिंदवाड़ा भी शामिल हैं। जबकि मंडला-सिवनी अव्वल इस साल मानसूनी बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 59.5 इंच पानी गिर चुका है। सिवनी में करीब 56 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में 52 इंच के करीब पानी गिरा है।

Comments are closed.