Weather Update: Monsoon Reached Kanpur, Rain Will Continue Intermittently For A Week – Amar Ujala Hindi News Live

इस बार चक्रवाती हवाओं, भूमध्य सागर और अरब सागर से उठने वाली हवाओं के दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों पर बना हुआ है। मध्य प्रदेश से सटे बुंदेलखंड के क्षेत्रों में भी भारी बारिश के संकेत दिख रहे हैं। डॉ.पांडेय ने बताया कि अमूनन मानसून 29-30 जून के बीच दस्तक देता है।
अगले 12 घंटे में इन स्थानों पर होगी बारिश
भारतीय माैसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 12 घंटे में आगरा, बहराइच, बाराबंकी, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, जालाैन, झांसी, कन्नाैज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है।
धान की बोआई लिए अच्छा समय
मानसून के आगाज और रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से यह समय धान की बोआई के लिए सबसे मुफीद माना जा रहा है। जिन किसानों ने इस बार समय से धान की नर्सरी लगा ली थी, उनके धान इस समय रोपे जा सकते हैं। इस बार धान की पैदावार भी अच्छी होने की संभावना है।
पिछले 10 वर्षाें में महानगर में मानसून आने का समय
2024 में 24 जून
2023 में 21 जून
2022 में 20 जुलाई
2021 में 18 जून
2020 में 24 जून
2019 में 25 जून
2018 में 26 जून
2017 में 28 जून
2016 में 20 जून
2015 में 26 जून
2014 को 29 जून

Comments are closed.