Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Kishangarh Police Big Action: 54.490 Kg Poppy Husk Seized Smuggler Arrested - Ajmer News हरियाणा में युवक की हत्या: जमीन विवाद की रंजिश में तेजधार हथियार से हमला, भिवानी के गांव हालुवास की घटना Himachal Pradesh: छह घंटे सोने दो आंखों को... मोबाइल फोन को रख दो दूर, एम्स बिलासपुर ने लोगों को चेताया एमएस धोनी को लेकर ये कैसी बात बोल गए स्टीफन फ्लेमिंग, बयान सुनकर हैरान रह जाएंगे आप ओरी ने उर्वशी को क्यों मारा था धक्का? जाह्नवी-सारा के दोस्त ने उगला सच, बोले- 'बहुत अटेंशन ले रही थी...' WhatsApp हो गया है Hack तो तुरंत करें ये काम, हरियाणा पुलिस की गाइडलाइन खत्म करेगी टेंशन रियल एस्टेट में मंदी की आहट! Delhi-NCR समेत इन शहरों में घरों की बिक्री फिर गिरी Kapurthala: ग्रंथी सिंह और उनकी मां के साथ मारपीट, आरोप-हमलावर नशे के कारोबार में लिप्त BJP's 'geography expert' dig at Mamata's 'Bengal borders Sri Lanka' gaffe | India News Bihar News: Transfer In Health Department: Transfer Of Civil Surgeons Of 3 Districts: Superintendent, Doctor - Amar Ujala Hindi News Live

Wednesday Ka Rashifal: आज गृहस्थ जीवन में होंगी मुश्किलें, वाहन चलाते वक्त बरतें सावधानी, पढ़ें अपना राशिफल

आज का राशिफल, ०२ नवंबर २०२२ Aaj Ka Rashifal, 02 November 2022 |  हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी भगवान (Wednesday Fast) के नाम को समर्पित है और बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है और (Lord Ganesha) ज्योतिष के अनुसार कन्या और मिथुन राशि का स्वामी बुध होता है. (Budhwar ke din kare ye upay) मान्यता है कि बुध बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य और सुगंध का कारक भी है. कहा जाता है कि यदि कुंडली में बुध सही है तो सब ठीक रहता है और अगर बुध कमजोर हो तो खुशियां मुंह मोड़ लेती हैंपढ़ें, अपना राशिफल औरजानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य…

मेष राशिफल (MESH RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

आज का दिन आपके लिए लाभदायी है. व्यापार में भी अपेक्षित सफलता मिलने की संभावना अधिक है. आय की वृद्धि होगी. आनंद-प्रमोद और मनोरंजक कार्यक्रम में आप दिनभर व्यस्त रह सकते हैं. घर की साज-सजावट में आज नयापन लाएंगे. घर को सजाने में आज पैसा खर्च करेंगे. वाहन सुख भी मिलेगा. सामाजिक प्रसंग में कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. रमणीय स्थल घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा.

वृष राशिफल (VRISHABHA RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

आज आप व्यापार को विकसित करने की ओर अधिक ध्यान देंगे. नई योजनाओं से व्यवसाय में आपको लाभ होगा. हालांकि सफलता में विलंब हो सकता है. दोपहर के बाद व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण बनेगा. नौकरीपेशा लोग किसी मीटिंग में शामिल हो सकती है. पदोन्नति हो सकती है. आपके काम करने के तरीके से अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे. पिता और बड़ों से लाभ होगा.

मिथुन राशिफल (MITHUN RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

नेगेटिव विचारों को मन से दूर रखें. खान-पान में ध्यान रखें. वाहन चलाते समय आज बहुत सावधानी रखें. आकस्मिक धन खर्च हो सकता है. किसी कारण से बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद साहित्यिक गतिविधि में आपकी रुचि रहेगी. हालांकि मन में किसी बात की चिंता बनी रहेगी.

कर्क राशिफल (KARK RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

स्वादिष्ट और उत्तम भोजन की प्राप्ति होने से आज मन खुश रहेगा. नए वस्त्र खरीदने की योजना बना सकते हैं. आर्थिक मामलों में आपका दिन अच्छा रहेगा. दोपहर बाद किसी बात को लेकर डिसीजन नहीं ले पाएंगे. अचानक धन खर्च होगा. पार्टनरशिप के काम में मतभेद बढ़ेगा. नौकरी- धंधे में परिस्थिति अनुकूल रहेगी. गुस्से को काबू में रखें. नए काम की शुरुआत आज ना करें.

सिंह राशिफल (SINGH RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

आज आप व्यवसाय बढ़ाने का प्रयास करेंगे. व्यापार में धन की योजना पूरी कर पाएंगे. उचित कारणों पर धन खर्च होगा. विदेश के कामों से लाभ होने की संभावना है. आय की वृद्धि होने से धन की कमी नहीं रहेगी. किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो सकता है. आकस्मिक धन का खर्च होगा. पार्टनरशिप के काम में आंतरिक मतभेद रहेंगे, फिर भी परिस्थिति अनुकूल रहेगी.

कन्या राशिफल (KANYA RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

आज का आप का दिन सुख-शांति से गुजरेगा. आभूषणों की खरीदारी करेंगे. कला और संगीत में भी आज रुचि रहेगी. व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा दिन है. धन के मामलों में सरलता रहेगी. घर में शांति और आनंद बना रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापार में आपको फायदा हो सकता है. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा.

तुला राशिफल (TULA RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

आज का दिन आप के लिए मध्यम फलदायी रहेगा. स्थायी संपत्ति के मामले में आपको बेहद ध्यान रखना होगा. माता के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है. परिवार में तकरार न हो, इसका ध्यान रखें. दोपहर के बाद आपक स्वस्थ अनुभव करेंगे. आपके अंदर एनर्जी बनी रहेगी, इससे आप अपना टारगेट पूरा कर पाएंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.

वृश्चिक राशिफल (VRISCHIKA RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

आज का दिन व्यापार के लिए अनुकूल है. गृहस्थ जीवन में उलझे हुए प्रश्नों का निराकरण हो सकेगा. स्थायी संपत्ति से जुडे़ काम में आपको सफलता मिल सकती है. भाई-बहनों के साथ संबंधों में प्रेम बना रहेगा. दोपहर के बाद काम में प्रतिकूलताओं में वृद्धि होगी. शारीरिक और मानसिक रूप से चिंता का अनुभव होगा. सामाजिक क्षेत्र में अपयश प्राप्त होगा. परिजनों के साथ मतभेद रह सकता है. धनहानि के योग हैं.

धनु राशिफल (DHANU RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

आप वाणी पर संयम रखें और लोगों से मनमुटाव को दूर करने का प्रयास करें. आज आपका ध्यान आध्यात्मिक बातों में रहेगा. विद्यार्थियों को एकाग्र होने में दिक्कत आएगी. दोपहर के बाद चिंता का निवारण होने से आपको मानसिक चिंता रहेगी. आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बने रहेंगे. विरोधी को समय पर जवाब दे पाएंगे.

मकर राशिफल (MAKAR RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूल वातावरण मिलेगा. आज का प्रत्येक काम बिना विघ्न के पूरे हो सकेंगे. गृहस्थ जीवन में उग्र वातावरण बना रहेगा. आध्यात्मिक प्रवृत्ति में आपकी रुचि बढ़ेगी. कार्यालय में आपका प्रभाव बना रहेगा. दोपहर के बाद आपके मन पर नेगेटिव विचार रह सकते हैं. आप डिसीजन लेने की स्थिति में नहीं रहेंगे. घर के काम में धन खर्च होगा. पूंजी निवेश और शेयर बाजार के काम में आपको फायदा हो सकता है.

कुंभ राशिफल (KUMBH RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

आज मानसिक रूप से धार्मिक भावनाओं का उदय अधिक होगा. धार्मिक काम अथवा धार्मिक यात्रा के पीछे धन खर्च करेंगे. कोर्ट-कचहरी के काम में सफलता प्राप्त हो सकती है. ईश्वर की आराधना से आपके मन मेें शांति रहेगी. दोपहर के बाद आप के प्रत्येक काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. गृहस्थ जीवन में विवाद हो सकता है. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा.

मीन राशिफल (MEEN RASHIFAL, 02 NOVEMBER 2022)

शेयर-सट्टे की प्रवृत्ति से आज आपको आर्थिक लाभ होगा. विवाह के योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. व्यापार में लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति छाई रहेगी. किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. दोपहर के बाद किसी कारणवश मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे. धार्मिक काम के पीछे धन का खर्च होगा. आय की अपेक्षा खर्च की मात्रा अधिक होगा. परिवार में शांतिदायी वातावरण रहेगा.

866970cookie-checkWednesday Ka Rashifal: आज गृहस्थ जीवन में होंगी मुश्किलें, वाहन चलाते वक्त बरतें सावधानी, पढ़ें अपना राशिफल
Artical

Comments are closed.

Kishangarh Police Big Action: 54.490 Kg Poppy Husk Seized Smuggler Arrested – Ajmer News     |     हरियाणा में युवक की हत्या: जमीन विवाद की रंजिश में तेजधार हथियार से हमला, भिवानी के गांव हालुवास की घटना     |     Himachal Pradesh: छह घंटे सोने दो आंखों को… मोबाइल फोन को रख दो दूर, एम्स बिलासपुर ने लोगों को चेताया     |     एमएस धोनी को लेकर ये कैसी बात बोल गए स्टीफन फ्लेमिंग, बयान सुनकर हैरान रह जाएंगे आप     |     ओरी ने उर्वशी को क्यों मारा था धक्का? जाह्नवी-सारा के दोस्त ने उगला सच, बोले- ‘बहुत अटेंशन ले रही थी…’     |     WhatsApp हो गया है Hack तो तुरंत करें ये काम, हरियाणा पुलिस की गाइडलाइन खत्म करेगी टेंशन     |     रियल एस्टेट में मंदी की आहट! Delhi-NCR समेत इन शहरों में घरों की बिक्री फिर गिरी     |     Kapurthala: ग्रंथी सिंह और उनकी मां के साथ मारपीट, आरोप-हमलावर नशे के कारोबार में लिप्त     |     BJP’s ‘geography expert’ dig at Mamata’s ‘Bengal borders Sri Lanka’ gaffe | India News     |     Bihar News: Transfer In Health Department: Transfer Of Civil Surgeons Of 3 Districts: Superintendent, Doctor – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088