West Champaran: Grand Celebration Of Historic Nandangarh Mahotsav After Nine Years, Cultural Programs Lauriya – Bihar News
बिहार की सांस्कृतिक विरासत को एक बार फिर नई ऊर्जा मिली, जब नौ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद लौरिया के साहुजैन स्टेडियम में नंदनगढ़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति, संगीत और परंपरा की झलक देखने को मिली।
