Western Disturbance Active In Haryana, Chances Of Rain For Three Days From Today, Yellow Alert Issued – Amar Ujala Hindi News Live

मौसम
– फोटो : संवाद
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने व कम दबाव क्षेत्र की रेखा (मानसून टर्फ) के खिसककर प्रदेश में पहुंचने के कारण 12 से 14 जुलाई के बीच बारिश के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तरी जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से पंजाब पर कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। इस दौरान कम दबाव क्षेत्र की रेखा हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली पर पहुंचने की संभावना है। इसकी वजह से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में सुस्त पड़ा मानसून तेजी पकड़ेगा। इसके साथ ही 14 जुलाई तक हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। शेष हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
प्रदेश के 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश
प्रदेश में अब भी 9 जिले ऐसे हैं, जहां इस माह में सामान्य से कम बारिश हुई है। इनमें पानीपत में सामान्य से 92 प्रतिशत कम, करनाल में 83, रोहतक में 80, सोनीपत में 71, पंचकूला में 60, यमुनानगर में 50, कैथल में 48, अंबाला में 40 और जींद में 35 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

Comments are closed.