What effect does signature have on a person life Know Personality by Signature सिग्नेचर का व्यक्ति के जीवन पर क्या पड़ता है प्रभाव? जानें ज्योतिर्विद का मत, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़
Personality by Signature: हस्ताक्षर के बिना कई फॉर्मैलिटी यानी औपचारिकताएं पूरी नहीं होती हैं। चाहे बात नौकरी की हो, बिजनेस की हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई काम हो। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हस्ताक्षर यानी सिग्नेचर के जरिए सिर्फ आप सहमति दर्ज नहीं करते हैं बल्कि अपने व्यक्तित्व या स्वभाव को भी बताते हैं। जानें आचार्य मुकुल रस्तोगी से हस्ताक्षर के बारे में जानें इसका जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है-
1. आचार्य के अनुसार, हां हस्ताक्षर का जीवन पर गहर असर पड़ता है। जो लोग हस्ताक्षर में सिर्फ अपना नाम लिखते हैं, सरनेम नहीं, वे किसी की नहीं मानते। अपने मन की करते हैं।
2. जो लोग जल्दी-जल्दी और अस्पष्ट हस्ताक्षर करते हैं, वे जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करते हैं। ये चतुर होते हैं। किसी को धोखा भी दे सकते हैं।
3. जो लोग कलात्मक व आकर्षक हस्ताक्षर करते हैं, वे रचनात्मक स्वभाव के होते हैं।
4. जिन लोगों के सिग्नेचर उनकी लिखावट जैसे होते हैं, वे हर काम ढंग से करते हैं।
सिग्नेचर से जानें अपना स्वभाव व व्यक्तित्व- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो लोग अपना साइन करने के दौरान एक बार भी पेन नहीं उठाते हैं यानी एक बार में ही साइन कर देते हैं ऐसे लोगों के कई मित्र होते हैं।
कहा जाता है कि जिन लोगों के हस्ताक्षर में सारे अक्षर साफ नजर आते हैं, ऐसे लोगों को आसानी से समझा जा सकता है। ये लोग पारदर्शी होते हैं।
मान्यता है कि जो लोग हस्ताक्षर में अक्षरों को तोड़-मरोड़कर लिखते हैं, उन्हें पहचानना व समझना मुश्किल होता है। कहा जाता है जो लोग हस्ताक्षर में अपना पूरा नाम लिखते हैं वे प्रतिभा के धनी होते हैं।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.