what to do when husband doubting on you 5 tips to win trust your partner Relationship Tips: पति करने लगा है शक तो इन तरीकों से बढ़ाए रिश्ते में विश्वास, रिलेशनशिप टिप्स
Relationship Tips: शादीशुदा रिश्ते की नींव प्यार के साथ भरोसे पर टिकी होती है। अगर पार्टनर को आप पर शक होने लगा है तो पहली बार हमेशा शंका को दूर करने की कोशिश जरूर करनी चाहिए। पति को अगर पत्नी पर शक है तो इस तरह से दूर करें शंका।
पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार के साथ विश्वास बेहद जरूरी है। जिस रिश्ते में विश्वास नहीं होता, वो रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलता और एक दिन अलग होने की नौबत आ जाती है। अगर आपका पति शक करने लगा है तो जरूरी है उसकी शंका को दूर किया जाए और रिश्ते में वापस प्यार और सम्मान लौटाया जाए। पति की शंका को दूर करने के लिए इन कामों की मदद ली जा सकती है।
पति का सेल्फ कॉन्फिडेंस लाने में मदद करें
रिश्ते में शक की जगह तभी आती है जब सामने वाले को खुद पर विश्वास नहीं रहता। अगर पति शक कर रहा है तो इसका मतलब कि उसमे आत्मविश्वास की कमी है। उसे लगता है कि कोई उससे बेहतर है जो आपको छीन लेगा। पति अगर प्यार करता है लेकिन शक करने लगा है तो उसके आत्मविश्वास को वापस लाने में मदद करें। उसकी तारीफ करें, रिश्ते में की गई छोटी पहल पर प्रोत्साहित करें।
प्यार जरूर जताएं
पति को लगता है कि अब आप उसे प्यार नहीं करती तो रिश्ते में कुछ एफर्ट आपको भी लगाना होगा। पत्नी को भी पति से प्यार जताना चाहिए। पति अगर शंका करने लगा है तो तारीफ के साथ उसके प्रति प्यार को भी जताएं। ऐसा करने से रिश्ते में शक खत्म हो सकता है।
बातचीत है जरूरी
अक्सर टाइम की कमी शादीशुदा रिश्ते में दूरियां बनाने लगती है। इसलिए आपस में बैठकर बात करना जरूरी है। बातचीत के जरिए जानने की कोशिश करें कि कौन सी बात है जो पति को शक करने के लिए मजबूर करती है।
कुछ दिन टाल के वो काम
अगर पति की शंका की वजह आपका वो काम है तो कुछ दिन के लिए टाल दें। पति को सच में प्यार होगा तो वो खुद उसे करने के लिए आपसे बोलेगा। शादीशुदा रिश्ते में भरोसा जरूरी होता है।
नहीं है शंका का समाधान
लेकिन पति अगर शंका के जरिए आपसे रिश्ते को तोड़ना चाहता है तो ऐसे रिश्ते को निभाना पत्नी के लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे रिश्ते में अलग हो जाना ही बेहतर है।

Comments are closed.