वॉट्सऐप आजकल एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर चुपचाप ग्रुप एग्जिट कर सकेंगे और ग्रुप मेंबर्स को इसका पता भी नहीं चलेगा। कंपनी इस फीचर को जल्द रिलीज कर सकती है।पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने करोड़ों ग्लोबल यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने हाल में वॉट्सऐप ग्रुप में 512 मेंबर्स को ऐड करने वाला फीचर रोलआउट किया था। अब ग्रुप चैट से ही जुड़ा एक नया फीचर काफी चर्चा में है। इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी ग्रुप को चुपचाप छोड़ सकेंगे और किसी भी ग्रुप मेंबर को इसके बारे में पता भी नहीं मिलेगा। इस फीचर पर अभी काम कर रहा है। आने वाले कुछ दिनों में इसे बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
![Artical](http://rehnews.com/wp-content/uploads/2022/05/whatsapp-banner.png)
Comments are closed.