
वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस।
WhatsApp लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। लोगों से कनेक्ट रखने में हेल्प करने के साथ ही वॉट्सऐप डेली रूटीन के कई सारे कामों में हमारी मदद करता है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए नए फीचर्स लाता रहता है। अब कंपनी की तरफ से कुछ ऐसे फीचर्स पेश किए गए हैं जो यूजर्स को कॉलिंग और चैटिंग में नया एक्सपीरियंस देंगे।
आपको बता दें कि WhatsApp की तरफ से चैट, कॉल और चैनल टैब के लिए एक साथ कई सारे टूल्स पेश किए गए हैं। अब यूजर्स को चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के दौरान Animated Emoji, Avatar Social Sticker जैसे फीचर्स का अनुभव मिलने वाला है। आइए आपको नए टूल्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Chatting Feature
Chatting को बेहर वॉट्सऐप में Animated Emoji और Animated Sticker फीचर जोड़ा है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यूजर्स अपनी फेवरेट वीडियो को स्टीकर में बदल सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स अब कई सारी फोटो व वीडियो पर सिंगल कैप्शन भी जोड़ सकेंगे।
Video Calls Feature
वीडियो कॉल्स पर अब वॉट्सऐप यूजर्स को एक नया अनुभव मिलने वाला है। वीडियो कॉलिंग के लिए WhatsApp ने 6 नए फिल्टर और विजुअल्स को जोड़ा है। आपको बता दें कि जब आप वीडियो कॉल्स के दौरान कोई फिल्टर या फिर इफेक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आप फोटो भी क्लिक कर पाएंगे। नए फील्टर्स करोड़ों यूजर्स को एक नया अनुभव देंगे।
Photo Polls फीचर
WhatsApp ने चैनल सेक्शन के लिए Photo Polls फीचर को जोड़ा है। अब यूजर्स व्हाट्सएप चैनल में फोटो के साथ पूल ऑप्शन को जोड़ सकेंगे। यह नया फीचर Polls को पहले से अधिक इंटरएक्टिव बनाएगा। वॉट्सऐप के इस फीचर से करोंड़ों यूजर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें- करोड़ों Smartphone और Smart TV यूजर्स के लिए बुरी खबर, सरकार ने जारी किया बड़ा Alert

Comments are closed.