Which Vehicles Are Banned In Delhi Is Old Diesel And Petrol Cars Ban In Delhi Ncr Okay – Amar Ujala Hindi News Live

Delhi Traffic
– फोटो : PTI
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक आवेदक को दिल्ली सरकार के प्राधिकरण के समक्ष अभिवेदन दाखिल करने की अनुमति दे दी। जिसने पहले दिल्ली-एनसीआर में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर लगाए गए प्रतिबंध को चुनौती दी थी। आवेदक नागलक्ष्मी लक्ष्मी नारायणन ने तर्क दिया था कि 7 अप्रैल 2015 से लागू प्रतिबंध को पूर्वव्यापी रूप से लागू नहीं किया जाना चाहिए।
अप्रैल 2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक आदेश पारित किया था जिसके तहत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। यह प्रतिबंध मुख्य रूप से यहां वाहनों के प्रदूषण के स्तर को कम करने और मॉडर्न वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया था।

Comments are closed.