Why Jodhpur Is Called Blue City Know Interesting Facts History All You Need To Know – Amar Ujala Hindi News Live
जोधपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाद प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। सूर्यनगरी के नाम से पहचान रखने वाले इस शहर को ब्लू सिटी भी कहा जाता है। प्राचीन समय में मारवाड़ की राजधानी कहा जाने वाला जोधपुर अपने घरों के रंग से अपनी अनोखी पहचान रखता है। नीले रंग के घरों के चलते इसकी पहचान बनी। राजस्थान का यह शहर समृद्ध विरासत और इतिहास के बीच घरों के रंग और अनोखी डिजाइन के कारण देश-विदेश में भी पहचान रखता है।
कैसे पड़ा नाम
दरअसल, जोधपुर की स्थापना 12 मई 1459 को राव जोधा के द्वारा की गई थी। राव जोधा ने जोधपुर में चिड़ियाटुग नाथ की पहाड़ी पर मेहरानगढ़ किले की नींव डाली, जिसे महाराजा जसवंत सिंह ने पूरा बनाया। किले की प्राचीर से या पहाड़ी से जोधपुर शहर का जो नजारा देखने को मिलता है वो है नीले आसमान के नीचे नीले मकानों का। इन्हीं नीले घरों के नजारे के कारण इसका नाम ब्लू सिटी पड़ा। हालांकि पूरे शहर में आपको नीले रंग में पुते हुए घर देखने को मिल जाएंगे, लेकिन किले की प्राचीर से जो नजारा देखने को मिलता है वैसा नजारा अन्य जगहों से देखने को नहीं मिल सकता है।

Comments are closed.