WI vs IND 1st Test Day 1 Live Score Dominica India vs West Indies Scorecard Toss Updates playing 11 | वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी; दो भारतीय खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

WI vs IND 1st Test Day 1
WI vs IND 1st Test Day 1 Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मुकाबले के साथ अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के अभियान का आगाज कर रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल इस मैच में टेस्ट डेब्यू करेंगे।
डोमिनिका में टीम इंडिया का इतिहास
आपको बता दें कि डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 1 टेस्ट मैच हुआ हैं जिसमें से एक में भारत को जीत मिली है। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने सिर्फ 22 मैच जीते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 30 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि 46 मैच ड्रॉ हुए हैं। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, जो टेस्ट मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। वहीं वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने कुल 51 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 9 में ही उसे जीत मिली है। इतना ही नहीं 16 मैच टीम इंडिया यहां हारी और 26 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट।
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवाल, शैनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच, तगेनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन।

Comments are closed.