शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने पत्नी व उसकी बेटी पर बके से हमला कर दिया। इस घटना में दास्ता पत्नी की मौत हो गई तथा बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। इसका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार जारी है। तीनों साथ खाना खाने बैठे थे और मटन के स्थान पर चिकन बनाए जाने से आक्रोशित होकर व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- विवाहिता ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग होकर लगाया मौत को गले
सीएसपी अंजुल अयंग मिश्रा के अनुसार राधा उर्फ अंजुम बानो (35) को उसके पहले पति रशीद अली ने छोड़ दिया था और उसके तीन बच्चे थे। बड़ा बेटा तौसिफ पहले पति रशीद के साथ रहता था। लगभग 10-12 साल पहले महिला बरगी थाना अंतर्गत बसंत नगर कलारी के समीप रहने वाले रामजी भूमिया के साथ पत्नी की तरह रहने लगी थी। बेटा आशीष उर्फ आसिफ और बेटी महक उसके साथ रहते थे।
ये भी पढ़ें- बलात्कार पीड़िता के गर्भपात में विलंब, जबलपुर हाईकोर्ट ने जांच के लिए मांगी विस्तृत केस डायरी
रोजाना की तरह रामजी शुक्रवार रात लगभग 9.30 बजे शराब के नशे में धुत होकर घर आया था। थोड़ी देर बात दिनों ने साथ में भोजन करने बैठे और थाली में चिकन परोसा गया। मटन के जगह चिकन बनाए जाने से नाराज रामजी ने बेटी को थप्पड़ मार दिया था। इसका विरोध करने पर शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने मां-बेटी पर बके से हमला कर दिया। पुलिस घटनास्थल में पहंची तो देखा कि तीन भोजन की थाली लगी हुई थीं और मां-बेटी खून से लथपथ पड़ी हुई थीं। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवा गया। डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद राधा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। बेटी महक (18) का उपचार जारी है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Comments are closed.