Wimbledon 2025: कार्लोस अल्कारेज का जबरदस्त प्रदर्शन जारी, लगातार तीसरी बार खिताब जीतने से सिर्फ 2 कदम दूर

कार्लोस अल्कारेज
विबंलडन 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कारेज ने लगातार तीसरी बार इस खिताब को जीतने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। 8 जुलाई को हुए पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज का सामना ब्रिटेन के कैमरून नोरी से हुआ जिसमें उन्होंने सीधे सेटों में जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
कार्लोस ने तीन सेटों में मुकाबले को किया खत्म
स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और पिछले 2 बार से विबंलडन का खिताब अपने नाम करने वाले कार्लोस अल्कारेज ने कैमरून नोरी के खिलाफ तीन सेटों तक चले मैच को एकतरफा तरीके से अपने नाम किया, जिसमें पहला सेट अल्कारेज ने 6-2 से जीता तो वहीं अगले 2 सेट 6-3 और 6-3 से जीतने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। अब कार्लोस अल्कारेज का सेमीफाइनल में सामना अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज से होगा जो पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं। कार्लोस अल्कारेज ने इससे पहले साल 2023 और 2024 में विबंलडन पुरुष सिंगल्स के खिताब को अपने नाम किया है, जिसमें उन्होंने दोनों बार खिताबी मैच में नोवाक जोकोविच को मात दी थी।
टेलर फ्रिट्ज ने करेन खाचनोव के खिलाफ हुए क्वार्टर फाइनल मैच को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6(4) से जीतने के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा महिलाओं के सिंगल्स इवेंट में आर्याना सबालेंका ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लौरा सीजमंड को 4-6, 6-2 और 6-4 से मात देने के साथ सेमीफाइनल की टिकट बुक की जहां उनकी भिड़ंत अब अमेरिकन टेनिस खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा से 10 जुलाई को होगी।
नोवाक जोकोविच आज खेलेंगे अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड नंबर-6 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का भी अब तक विबंलडन 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला 9 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेलेंगे। 38 साल के जोकोविच ने 16वीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। नोवाक जोकोविच की भिड़ंत इटली के खिलाड़ी फ्लावियो कोबोली से होगा।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट मैच से बाहर होंगे मोहम्मद सिराज? कोच ने मैच से पहले दिया ऐसा बयान
केएल राहुल के पास सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतने रनों की है जरूरत

Comments are closed.