Woman Died Being Crushed By Truck Son Trapped Underneath Pulled Out By Jack In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live

ट्रक के नीचे फंसी बाइक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली-पीलीभीत हाईवे पर हाफिजगंज कस्बे के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में रामपुर के थाना कैमरी के गांव रास डांडिया निवासी सायमा (35 वर्ष) की मौत हो गई। ट्रक और बाइक के बीच फंसे उनके पति फिरासत अली और 10 वर्षीय बेटे शाने अली को जैक लगाकर करीब 20 मिनट बाद निकाला जा सका। पुलिस ने चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है।

Comments are closed.