
पुलिस मामले की जांच में जुटी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लुधियाना में कार चालक महिला की लापरवाही एक मासूम की जान पर बन आई। लुधियाना के शहीद भगत सिंह नगर इलाके में एक महिला कार चालक ने कार बैक करते समय घर के बाहर खेल रहे ढाई साल के बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन वहां खड़ा युवक दौड़कर आया तो उसने कार रुकवाई। मगर महिला रुककर बच्चे को देखने के बजाय वहां से कार लेकर नौ दो ग्यारह हो गई।
घायल बच्चे को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्चे की पहचान ढाई साल के आयुष के रूप में हुई है। इस हादसे की सूचना थाना दुगरी के अधीन आने वाली चौकी शहीद भगत सिंह नगर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आयुष अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है। वह शुक्रवार देर शाम अपने घर के बाहर ही भाई-बहनों और मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली महिला कार पीछे करने लगी। कार इतनी तेज रफ्तार से पीछे की कि उसके कंट्रोल में नहीं रही और उसने बच्चे को पीछे देखा नहीं और उसे टक्कर मार दी। जब बच्चा कार से टकराया तो वहां मौजूद एक युवक ने शोर मचाया तो महिला ने कार रोकी। इतने में बच्चे के परिवार वाले भी बाहर आ गए और तब तक महिला वहां से फरार हो गई।
इसके बाद परिवार वाले किसी तरह से बच्चे को लेकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। चौकी शहीद भगत सिंह नगर के इंचार्ज एएसआई रविंदर कुमार ने बताया कि पुलिस के पास मामले की शिकायत पहुंची है। जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.