Woman Jumped Into Canal With Her Two Year Old Daughter In Abohar – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Feb 21, 2025 {“_id”:”67b83ec4e07712fec70289d9″,”slug”:”woman-jumped-into-canal-with-her-two-year-old-daughter-in-abohar-2025-02-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab: अबोहर में दो साल की बच्ची के साथ महिला ने नहर में लगाई छलांग; वहीं खड़ी थी स्कूटी, तलाश जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} बच्ची के साथ महिला। – फोटो : संवाद यह भी पढ़ें लेबर कांट्रैक्टर के मैनेजर की चाकूओं से गोदकर हत्या,… Jun 9, 2022 US Open 2024 में उलटफेर का शिकार हुए कार्लोस अल्कारेज,… Aug 30, 2024 विस्तार पंजाब के अबोहर में एक महिला अपनी दो साल की बच्ची के साथ लापता हो गई। अबोहर की प्रिया एन्क्लेव निवासी विवाहिता वीरवार दोपहर से ही बच्ची सहित घर से लापता है। आशंका जताई जा रही है कि उसने बच्ची सहित फाजिल्का रोड पर स्थित राजस्थान नहर में छलांग लगा दी है। महिला के परिवार वाले गोताखोरों की मदद से नहर में उसकी और बच्ची की तलाश कर रहे हैं। महिला की स्कूटी नहर के किनारे खड़ी मिली है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के अनुसार प्रिया एन्क्लेव की रहने वीली वंदना एक दिन पहले वीरवार दोपहर करीब ढाई बजे अपनी बेटी प्रांशी को लेकर घर से कहीं चली गई। शाम तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन मां और बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। वहीं कुछ लोगों ने परिजनों को बताया कि वंदना ने बच्ची सहित नहर में छलांग दी है। इसके बाद परिजन राजस्थान नहर पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर पानी में वंदना और बच्ची प्रांशी की तलाश की जा रही है। Source link Like0 Dislike0 24645100cookie-checkWoman Jumped Into Canal With Her Two Year Old Daughter In Abohar – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.