Woman Made Serious Allegations Against Bjp Leader Anees Ansari In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live

भाजपा नेता अनीस अंसारी
विस्तार
बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पद पर रहे अनीस अंसारी अपने ही संगठन की पदाधिकारी से विवाहेत्तर संबंध के मामले में फंस गए हैं। अनीस और महिला की बातचीत की कई ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने से सियासी हलके में खलबली मची है। किरकिरी होने पर पार्टी ने अनीस अंसारी से इस्तीफा ले लिया है। शनिवार को महिला नेता अपने बच्चों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की।
महिला ने एसएसपी को बताया कि उसकी गरीबी का फायदा उठाकर अनीस अंसारी ने उससे नजदीकी बनाई। उसे महानगर संगठन में ही बड़ा पद दिया और उसकी आर्थिक मदद की। इस बहाने अनीस अंसारी ने उसका शारीरिक शोषण किया। जब उसने अनीस से ऐतराज जताया तो अनीस ने कहा कि अपने पति से तलाक ले लो तो तुमसे निकाह कर लूंगा। अनीस के चक्कर में उसने अपने पति से भी तलाक ले लिया।
संबंधित खबर- UP News: बरेली में भाजपा नेता अनीस अंसारी ने छोड़ा पद, महिला से बातचीत की अश्लील रिकॉर्डिंग हुई थी वायरल

Comments are closed.