Woman Murdered By Slitting Her Throat With A Sharp Weapon – Jabalpur News मध्यप्रदेश By On Mar 2, 2025 {“_id”:”67c334905fc13fedab0cbc19″,”slug”:”woman-murdered-by-slitting-her-throat-with-a-sharp-weapon-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2681667-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jabalpur Crime: धारदार हथियार से गला रेतकर महिला की हत्या, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} महिला की गला रेतकर हत्या – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Haryana Govt Amends Cet Policy, Removes Bonus Marks Based On… Dec 29, 2024 Ai Technology Design Made By Bmu Students Gets Patent From… Oct 19, 2024 विस्तार जबलपुर के सिहोरा के ग्राम पौड़ा में अकेली रहने वाली एक महिला की शुक्रवार रात उसके घर के अंदर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पति की पहले ही हो चुकी थी मृत्यु एसडीओपी पारूल शर्मा के अनुसार, ग्राम पौड़ा निवासी पुट्टन बाई कोल (50 वर्ष) अकेले रहती थीं। उनके पति प्यारेलाल कोल का पहले ही निधन हो चुका था, जबकि उनका बेटा ईंट भट्टे में काम करता है। पुट्टन बाई मजदूरी करके अपना गुजारा कर रही थीं और गांव की एक अन्य महिला के साथ रोजाना काम पर जाती थीं। सुबह मिली खून से लथपथ लाश शनिवार सुबह जब उनकी साथी महिला उन्हें बुलाने घर पहुंची तो उसने दरवाजा खुला पाया। अंदर जाकर देखा तो पुट्टन बाई की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। उसने तुरंत इस घटना की सूचना मृतका के बेटे महेन्द्र को दी। महेन्द्र ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वायड स्टेडियम तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद कोई सुराग नहीं मिल सका। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। आखिरी बार रात 10 बजे देखी गई थी महिला स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 10 बजे पुट्टन बाई को घर के बाहर देखा गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मृतका के करीबी व परिचितों से पूछताछ कर रही है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है। Source link Like0 Dislike0 25126300cookie-checkWoman Murdered By Slitting Her Throat With A Sharp Weapon – Jabalpur Newsyes
Comments are closed.