घटना की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के सेक्टर-27 थाना के अंतर्गत एक महिला की की सिर कटी लाश मिली। महिला की गर्दन और उंगलियां काटकर निर्मम हत्या की गई है। ऑटो मार्केट की खाली जगह पर शुक्रवार को महिला का सिर कटा शव मिला तो वहां सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची सेक्टर-27 थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में तलाश की, लेकिन महिला की गर्दन नहीं मिली है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
Comments are closed.