Woman Police Station In Charge Suspended In Case Of Death Of Three And Half Year Old Girl After Rape In Fateha – Amar Ujala Hindi News Live

सदर थाना प्रभारी देवीलाल
– फोटो : संवाद
विस्तार
फतेहाबाद के टोहाना में साढ़े तीन साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद मौत के मामले में एसपी आस्था मोदी ने टोहाना की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी शकुंतला देवी को सस्पेंड कर दिया है। एसपी आस्था मोदी द्वारा यह कार्रवाई महिला हेल्प डेस्क प्रभारी के घटनास्थल पर देरी से पहुंचने के चलते की गई है।
गौरतलब है कि 29 जून को टोहाना क्षेत्र के एक गांव में साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बच्ची को पहले अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई रोहतक में दाखिल करवाया गया। जहां 9 दिन बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दुष्कर्म के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मगर महिला हेल्प डेस्क प्रभारी शकुंतला देवी मौके पर देरी से पहुंची थी। अब इस मामले में बच्ची की मौत होने के बाद एसपी ने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी के निलंबन आदेश जारी किए हैं। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि दो आरोपियों मुकेश व सतीश को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। अब उनके खिलाफ हत्या की धारा जोड़ दी गई है। उन्होंने बताया कि बच्ची का पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा करवाया गया है।

Comments are closed.