Woman Who Came To Temple To Pray On Birthday Of Her Nri Husband Was Crushed By Car And Died On Spot In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
जालंधर में श्री देवी तालाब मंदिर के सामने एनआरआई पति के जन्मदिन पर माथा टेककर सड़क पार कर रही महिला को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त महिला का बच्चा भी उसके साथ था। जिसकी जान बच गई। सारे घटनाक्रम का मंगलवार को देर रात एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने लगा।
मृतक महिला की पहचान नीलामहल के रहने वाले रिया के रूप में हुई है। फिलहाल महिला गोपाल नगर के पास किराए पर मकान में रह रही थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कार चालक महिला को टक्कर मारता हुआ नजर आ रहा था। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार करीब 12.40 मिनट पर ये एक्सीडेंट हुआ।
घटना के वक्त मंदिर बंद हो चुका था, तो उसने बाहर से मंदिर में माथा टेका और रोड क्रॉस कर रोड साइड पर सो रहे भिखारी को भीख देने के लिए जा रही थी। इतने में दोआबा चौक की ओर से आ रही एक एक्सयूवी गाड़ी ने महिला को कुचल दिया। आरोपी एक्सयूवी चालक द्वारा महिला के ऊपर से गाड़ी निकाल दी गई थी। जो सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है। थाना-8 के सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने कहा कि सोमवार रात उन्हें सूचना मिली थी कि देवी तालाब मंदिर के बाहर एक तेज रफ्तार कार ने एक महिला को कुचल दिया है। महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।
घटना के बाद आरोपी गाड़ी चालक मौके पर रुका नहीं, बल्कि वहां से फरार हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतका रिया के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। रिया के साथ उसका बेटा, भाई और पारिवारिक मित्र भी थे। जो रोड के उस पर खड़े हुए थे। परिवार रात में खाना खाने के लिए निकला था। खाना खाने के बाद वह जब भिखारी को दान देने के लिए आगे बढ़े तो ये हादसा हो गया।

Comments are closed.