Women Arrested With Drugs Who Came To Meet Prisoner Husband In Kapurthala Modern Jail – Amar Ujala Hindi News Live

हथकड़ी, arrest
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के कपूरथला मॉडर्न जेल में नशा तस्करी के मामले में बंद कैदी से मिलने आई उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला की पहचान कमलजीत कौर के तौर पर हुई है।
दरअसल पुलिस ने महिला को इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि वह जब जेल में बंद पति से मिलने आई तो अपने साथ नशा लेकर पहुंची थी। जेल में एंट्री से पहले महिला की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उससे 137 ग्राम नशीला पदार्थ मिला है। जेल सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) अजैब सिंह ने बताया कि आरोपी महिला से नशे की बरामदगी हुई है। इसलिए उसे तुरंत काबू कर थाना कोतवाली में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला नशा क्यों और किसके लिए लेकर आई थी। पुलिस को शक है कि आरोपी महिला जेल में बद पति को यह नशा सप्लाई करने आई थी, लेकिन जांच के दौरान उसे काबू कर लिया गया।
कपूरथला मॉडर्न जेल में शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगरए के गांव गांव खोथरा का राहुल वर्मा एनडीपीएस मामले में सजा काट रहा है। शुक्रवार को कैदी राहुल वर्मा से मिलने के लिए उसकी पत्नी कमलजीत कौर आई थी। कैदी पति से मिलने से पहले कमलजीत कौर की महिला कांस्टेबल ने तलाशी तो उससे 137 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ है।

Comments are closed.