women should know what to wear under western dresses 3 must have inner wear to escape from oops moment 3 तरह की इनरवियर को जरूर रखें पास, वेस्टर्न ड्रेस में नहीं होंगी असहज, फैशन
Must Have Inner Wear For Women: वेस्टर्न ड्रेसेज, वनपीस ड्रेसेज पहनना पसंद है तो अपनी आलमारी में इन 3 तरह की इनर वियर को जरूर रखें।
वेस्टर्न ड्रेस का क्रेज तो लगभग हर लड़की को होता है। लेकिन काफी सारी लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस पहनकर कॉन्फिडेंट फील नहीं करती। जिसका कारण है सही इनरवियर का ना पहनना। अगर आप चाहती हैं कि वेस्टर्न ड्रेसेज में आप ऊप्स मोमेंट का शिकार ना हो और पूरी तरह से कॉन्फिडेंट रहें तो अपनी आलमारी में इन 3 तरह की इनरवियर को जरूर रखें। कई सारी स्टाइलिस्ट इस बारे में सलाह देती हैं कि कौन से इनरवियर को जरूर खरीदना चाहिए।
न्यूड, ब्लैक एंड व्हाइट शेड कैमिसोल
न्यूड शेड कैमिसोल लगभग सारे तरह के रंगों पर फिट बैठते हैं। अगर आप किसी भी टॉप में सीमलेस लुक चाहती हैं और बॉडी के बल्ज को हाइड करना चाहती हैं तो कैमिसोल को जरूर आलमारी में रखें और पहनें। इससे आपकी बॉडी के बल्ज और ब्रा का शेप नहीं दिखेगा और पूरी तरह से कॉन्फिडेंट फील करेंगी। ब्लैक, व्हाइट और न्यूड शेड के कैमिसोल जरूर रखें।
ट्यूब क्रॉप टॉप
ट्यूब क्रॉप टॉप को भी अपनी वॉर्डरोब में जरूर रखें। अगर आप ऐसे टॉप्स या शर्ट पहन रही हैं जिसमे कैमी पहनने का ऑप्शन नहीं है या ट्रासपैरेंट टाइप का है या जिसकी नेकलाइन बोल्ड है और आप उसे छिपाना चाहती हैं। तो इस तरह के ट्यूब टॉप आपको सीमलेस लुक देते हैं और ब्रा के शेप को छिपाते हैं। जिससे आप कभी भी ट्रांसपैरेंट या शियर फैब्रिक के टॉप-शर्ट में असहज ना महसूस करें।
लांग कैमिसोल
अगर आप वन पीस ड्रेस पहनती हैं तो लांग कैमिसोल को जरूर पास रखें। ये आपके लाइट वेट फैब्रिक वाले ड्रेस को लेयरिंग देते हैं जिससे वॉल्यूम आता है और ड्रेस खूबसूरत दिखती है। साथ ही ऊप्स मोमेंट से भी बचाती है। खासतौर पर अगर ड्रेस फिगर फिटिंग है तो इस तरह के कैमिसोल को जरूर खरीद कर पहनें।

Comments are closed.