Work Of Property Tax Id Verification Hangs In Balance In Ambala, Size And Name Of People’s Land Is Wrong – Ambala News

शहर के वार्ड में कॉलोनी की फोटो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
संपत्ति कर आईडी को सत्यापित करने का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। यह कार्य पिछले छह माह से चल रहा था। चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगने से यह कार्य लटक गया था। काम शुरू नहीं होने से संपत्ति कर आईडी में गलतियां होने के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिन लोगों को इस बारे में जागरूकता है, वह तो निगम में आकर अपनी आईडी ठीक करवा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर ऐसे लोग हैं, जिनकी निगम में पहुंचने के बाद भी आईडी में गलतियां ठीक नहीं हो रही।
कई ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास दस्तावेज भी पूरे नहीं है और उनकी आईडी में गलती हैं,उन लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आईडी में गलती होने से एनडीसी, रिहायशी प्रमाण-पत्र बनवाने, मकान बेचने व लेने में दिक्कत आ रही है। दरअसल, शहरी क्षेत्र में 1 लाख 23 हजार संपत्ति कर आईडी हैं। निगम करीब 25 हजार आईडी ही सत्यापित कर पाया है। निगम ने बीते अप्रैल माह तक 35 फीसदी आईडी सत्यापित करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ।
आईडी में जमीन का आकार और नाम गलत
दरअसल, संपत्ति कर आईडी में किसी व्यक्ति का नाम गलत है तो किसी का वर्ग गज। यही नहीं मोबाइल नंबर, पता तक भी गलत लिखे गए हैं और कई लोगों की आईडी पर संपत्ति कर भी गलत लिखा आ रहा है। उसे ठीक कराने में भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं। आईडी में गलतियों को ठीक करवाने के लिए निगम ने पहले शिविर भी लगाए। निगम में शिविर लगाने के साथ ही वार्ड स्तर पर भी कई बार शिविर लगाए गए। उसके बाद भी लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिली। निगम में आए गांवों के लोगों के सामने भी यह गंभीर समस्या बनी है।
अधिकारी के अनुसार
निगम ने करीब 25 हजार संपत्ति कर आईडी को सत्यापित कर लिया है। चुनाव के कारण कार्य बीच में रूक गया था। अभी फील्ड में दोबारा कार्य शुरू नहीं हुआ है। निगम में लोग आईडी सत्यापित करवाने के लिए आ रहे हैं। -शेर सिंह, प्रभारी, टैक्स ब्रांच, नगर निगम।

Comments are closed.