Worker Who Was Burnt In The Fire In Panipat Died After Eight Days, His Wife Said- How Will I Raise The Childre – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana:पानीपत में आग में झुलसे श्रमिक की आठ दिन बाद मौत, पत्नी बोली
पीड़ित
– फोटो : संवाद
विस्तार
पानीपत के बलाना स्थित धागा फैक्ट्री में आग लगने से झुलसे एक श्रमिक की आठ दिन बाद असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वह हादसे में 80 प्रतिशत तक झुलसा था। वह तब से आईसीयू में था। श्रमिक चार छोटे बच्चों का पिता था और कमाने वाला भी इकलौता था। पत्नी जिला नागरिक अस्पताल में बिलख बिलख कह रही थी कि बच्चें को वो कैसे पालेगी। परिजनों ने श्रमिक की मौत का जिम्मेदार फैक्ट्री मालिक को ठहराया है। मृतक चार बच्चों का पिता था। परिजनों ने प्रशासन से भी आर्थिक मदद की मांग की है। इसराना थाना पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इसराना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.