Working Style Of Dc Adm And Sdm Will Change In Himachal Rules Made In The 70s Will Be Amended – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल प्रदेश में डीसी, एडीसी, एडीएम और एसडीएम का काम करने का तौर तरीका बदलेगा। 70 के दशक में अधिकारियों के कामकाज के लिए बने नियमों में सरकार बदलाव करने की तैयारी में है। अब नई तकनीक, चुनौतियों, बदलती जरूरत के हिसाब से जिला स्तर पर कार्यरत इन अफसरों के काम तय होंगे।

Comments are closed.