World Nurses Day: Nursing Is Synonymous With Service And Dedication For Fulmani Braud, Siwan News – Amar Ujala Hindi News Live
हर वर्ष 12 मई को मनाया जाने वाला विश्व नर्स दिवस उन नर्सों को सम्मानित करने का दिन है, जो दिन-रात मरीजों की देखभाल में जुटी रहती हैं। इसी अवसर पर सीवान जिले की सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) फुलमनी ब्राउद की प्रेरणादायक कहानी सामने आती है, जिन्होंने नर्सिंग को केवल पेशा नहीं, बल्कि मानव सेवा का माध्यम मानते हुए अपना पूरा जीवन गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

Comments are closed.