
विश्व ओलंपिक क्वालिफायर प्रतियोगिता के लिए तुर्की रवाना हुआ भारतीय कुश्ती दल।
– फोटो : संवाद
विस्तार
विश्व ओलंपिक क्वालीफायर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चौदह सदस्यीय भारतीय कुश्ती दल तुर्किए के इस्तांबुल के लिए रवाना हो गया। ओलंपिक में कोटा हासिल करने के लिए पहलवानों के पास यह आखिरी मौका है। प्रतियोगिता के लिए पहलवानों ने जमकर अभ्यास किया है। प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर रहने वाले पहलवान अपने देश के लिए पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करेंगे।
तुर्किए के इस्तांबुल में 9 से 12 मई तक विश्व ओलंपिक कुश्ती क्वालीफायर प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसके लिए 10 व 11 मार्च को सोनीपत साई में ट्रायल लेकर टीम का चयन किया गया था। प्रतियोगिता में चयन के बाद भी नेशनल शिविर नहीं लग सका था। इसके चलते ज्यादातर पहलवानों ने प्रतियोगिता के लिए अपने स्तर पर ही पसीना बहाया है। गांव पुगथला के नवीन, झज्जर के गांव छारा के दीपक पूनिया और चरखी दादरी के इमलोटा के सुजीत ने रूस में अभ्यास किया है।
ओलंपिक क्वालीफायर प्रतियोगिता में दीपक पूनिया, अमन सहरावत, नवीन व सुनील से काफी उम्मीद है। हालांकि पहलवानों का राष्ट्रीय शिविर नहीं लगने से उन्हें अपने स्तर पर तैयारी करनी पड़ी है। दीपक पूनिया व सुजीत समय पर नहीं पहुंचने के चलते एशियन ओलंपिक क्वालीफायर में भाग नहीं ले पाए थे।
यह पहलवान हुए रवाना
- महिला वर्ग : मानसी (रोहतक हरियाणा, रेलवे से खेलती हैं, 62 किलो), निशा (रोहतक हरियाणा, रेलवे से खेलती हैं, 68 किलो) शामिल हैं।
- फ्री स्टाइल वर्ग : अमन (झज्जर, हरियाणा, 57 किलो), सुजीत (चरखी दादरी हरियाणा, 65 किलो), जयदीप (सोनीपत, हरियाणा, 74 किलो), दीपक पूनिया (झज्जर, हरियाणा, सेना से खेलते हैं 86 किलो), दीपक ( हरियाणा, सेना से खेलते हैं, 97 किलो), सुमित (झज्जर, हरियाणा, 125 किलो) शामिल हैं।
- ग्रीको रोमन वर्ग : सुमित (झज्जर, चंडीगढ़ से खेलते हैं, 60 किलो), आशु (सोनीपत हरियाणा, रेलवे से खेलते हैं, 67 किलो), विकास (झज्जर, हरियाणा, रेलवे से खेलते हैं, 77 किलो), सुनील, (सोनीपत, हरियाणा, रेलवे से खेलते हैं 87 किलो), नितेश ( हरियाणा, रेलवे से खेलते हैं, 97 किलो), नवीन (सोनीपत हरियाणा, सेना से खेलते हैं, 130 किलो) शामिल हैं।
अबकी बार आखिरी मौका
14 सदस्यीय भारतीय कुश्ती दल के लिए ओलंपिक का कोटा प्राप्त करने का यह आखिरी मौका है। प्रतियोगिता के लिए जिस भारवर्ग का कोटा मिलेगा पहलवान उसी भारवर्ग में पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे। अमन सहरावत और दीपक पूनिया की अगुवाई में पहलवान पूरी तरह से तैयार हैं। इस्तांबुल में प्रत्येक भार वर्ग में तीन पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा मिलेंगे। इसमें फाइनल में पहुंचने वाले दो पहलवानों के साथ ही तीसरे स्थान पर रहने वाला पहलवान भी अपने देश के लिए ओलंपिक कोटा जीत सकेगा।
चार बेटियां दिला चुकी ओलंपिक
अब तक चार बेटियों ने देश के लिए ओलंपिक कोटा जीता है। इनमें विनेश फोगाट, अंशु मलिक व रीतिका ने अप्रैल माह में किर्गिस्तान के बिश्केक में हुए एशियन ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले में कोटा दिलाया था। उन्होंने 50 किलो, 57 किलो व 76 किलो में कोटा दिलाया था। वहीं अंतिम पंघाल ने विश्व चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक जीतकर 53 किग्रा वर्ग में कोटा पाया था।

Comments are closed.