
हरमनप्रीत कौर & मेग लैनिंग
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) का तीसरा संस्करण अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। 15 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में दिल्ली की टीम अपने खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी जबकि मुंबई की नजर दूसरी बार ट्रॉफी उठाने पर होगी। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले सीजन खिताब अपने नाम किया था। उस सीजन भी फ़ाइनल मैच इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। दिल्ली की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
इस सीजन पाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर थी इसी वजह से उन्हें फाइनल में डायरेक्ट एंट्री मिली थी। वहीं, मुंबई इंडियंस ने पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर फिनिश किया था, जिसके बाद टीम को एलिमिनेटर मैच खेलना पड़ा। दिल्ली और मुंबई दोनों के 10-10 अंक थे लेकिन मेग लैनिंग की टीम का नेट रन रेट बेहतर था। ये बात रही फाइनल मुकाबले की। अब हम आपको बताएंगे कि अगर आपको इस मैच के लिए अपनी ड्रीम 11 टीम बनानी है तो उसमें आपको किन खिलाड़ियों को चुनना चाहिए।
WPL 2025 Final: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: हीली मैथ्यूज, अमेलिया कर, नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमालिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजन कप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, तितास साधू
WPL 2025 Final के लिए ड्रीम 11 टीम
इस मैच के लिए अपनी ड्रीम 11 टीम में आप विकेटकीपर के रूप में यास्तिका भाटिया को रख सकते हैं। वहीं बल्लेबाज के रूप में आप शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग, हरमनप्रीत कौर को मौका दे सकते हैं। ऑलराउंडर्स के लिए जेस जोनासेन, हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में आप शबनम इस्माइल, शिखा पांडे, मिन्नू मणि
विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया
बल्लेबाज: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग, हरमनप्रीत कौर
ऑलराउंडर: जेस जोनासेन, हेली मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर
गेंदबाज: शबनम इस्माइल, शिखा पांडे, मिन्नू मणि
कप्तान: नेट साइवर-ब्रंट उपकप्तान: हेली मैथ्यूज
यह भी पढ़ें
महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर का शेड्यूल आया सामने, इन 6 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
WPL 2025: फाइनल में इन दो खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका, एक को चाहिए सिर्फ 3 रन
