Wrestler Vinesh Phogat Will Reach Her Native Village Balali Today, First Welcome Program In Imlota Village – Amar Ujala Hindi News Live

विनेश फोगाट
– फोटो : ANI
विस्तार
पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बावजूद पदक जीत पाने से वंचित रहीं विनेश फाेगाट आज अपने पैतृक गांव बलाली आएंगी। इमलोटा गांव से विनेश का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद आदमपुर डाढी गांव तक 11 जगह जिलावासी फौलादी बिटिया का हौसला बढ़ाएंगे। वहीं, बलाली गांव के लोगों को विनेश के लौटने का इंतजार है। पूरा गांव होनहार बेटी का मनोबल बढ़ाएगा।
फोगाट परिवार के परिचितों की मानें तो विनेश द्वारका एक्सप्रेस-वे होते हुए धनकोट, बाढसा एम्स, बादली, झज्जर, जहाजगढ़, छुछकवा होते हुए इमलोटा के जरिए दादरी जिले में प्रवेश करेंगी। इमलोटा के बाद मोरवाला, लोहरवाड़ा, समसपुर, दादरी बाईपास, लोहारू चौक, रोज गार्डन, तिकोना पार्क, घसोला, मंदौली, मंदौला व आदमपुर डाढी होते हुए पैतृक गांव बलाली पहुंचेंगी।

Comments are closed.