WTC 2025 Final: क्या ऑस्ट्रेलिया को हार से बचा पाएगी बारिश, जानिए चौथे दिन कैसा रहेगा लॉर्ड्स में मौसम का मिजाज

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है और फिलहाल वहां फिलहाल साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी लग रहा है। अफ्रीकी टीम को इस मैच को जीतने के लिए 69 रन और बनाने होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया को इस मैच को जीतने के लिए 8 विकेट और चाहिए, जो इतना आसान नहीं होने वाला है। ऐसे में अब चौथे दिन का मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। लेकिन आपको बता दें कि मुकाबले के चौथे दिन बारिश होने के आसार हैं।
14 जून को कैसा रहेगा लॉर्ड्स का मौसम?
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। लंदन में 14 जून को पूरे दिन बारिश की हो सकती है। Accuweather की रिपोर्ट की माने तो शनिवार को सुबह में लगभग 47% बारिश के आसार हैं। वहीं जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, बारिश की संभावना कम होती दिख रही है। वेदर रिपोर्ट की मानें तो चौथे दिन का खेल शुरू होने में देरी हो सकती। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अभी काफी पीछे है, ऐसे में वो चाहेंगे कि इस मैच में अब अधिक से अधिक बारिश हो।
अगर बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ मैच तो क्या होगा?
अब आपके मन में एक सवाल ये आ रहा होगा कि अगर चौथे और पांचवें दिन बारिश होती रही तो फिर क्या होगा। तो हम आपको बता दें कि यह एक ICC फाइनल मुकाबला है और इसके लिए एक रिजर्व डे (16 जून) रखा गया है। अगर ये मैच 15 जून तक बारिश की वजह से खत्म नहीं हो पाया तब उस स्थिति में रिजर्व डे का उपयोग किया जाएगा और अगर 16 जून को भी इस फाइनल मैच का रिजल्ट नहीं निकलता है तो फिर ये मैच ड्रॉ हो जाएगा और दोनों टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा। लेकिन ऐसा होने की संभावना बेहद कम है।
WTC फाइनल मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रनों का टारगेट रखा है। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं और वो चैंपियन बनने से 69 रन दूर हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करम और टेम्बा बावुमा बैटिंग कर रहे हैं।

Comments are closed.