
पैट कमिंस
WTC Final 2023-25: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस का गेंद से कहर देखने को मिला। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 212 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई थी, जिसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने पर अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए थे। वहीं दूसरे दिन के खेल में पैट कमिंस ने गेंद से अपनी टीम की इस मुकाबले में वापसी कराने में अहम भूमिका अदा की। अफ्रीका की पहली पारी जहां 138 के स्कोर पर सिमट गई तो वहीं कमिंस ने 28 रन देने के साथ 6 विकेट हासिल किए।
लॉर्ड्स के मैदान पर पैट कमिंस ने रचा इतिहास
पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका टीम की पहली पारी में कुल 18.1 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल करने के साथ लॉर्ड्स के मैदान पर नया इतिहास भी रचने का काम किया। कमिंस अब कप्तान के तौर पर लॉर्ड्स में किसी टेस्ट मैच में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कमिंस ने इस मामले में साल 1982 में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान बॉब विलिस के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 101 रन देने के साथ 6 विकेट हासिल किए थे।
लॉर्ड्स में बतौर कप्तान टेस्ट में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी
- पैट कमिंस – 28 रन 6 विकेट (साल 2025)
- बॉब विलिस – 101 रन 6 विकेट (साल 1982)
- गबी एलन – 35 रन 6 विकेट (साल 1936)
- गबी एलन – 43 रन 5 विकेट (साल 1936)
- डेनियल विटोरी – 69 रन 5 विकेट (साल 2008)
जसप्रीत बुमराह को इस लिस्ट में छोड़ा पीछे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के संस्करण में अब सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में पैट कमिंस पहले नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ने का काम किया। कमिंस के नाम अब WTC 2023-25 में कुल 79 विकेट दर्ज हैं, तो वहीं बुमराह ने कुल 77 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें
पैट कमिंस का बड़ा कारनामा, 1975 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, ऐसा करने वाले बने तीसरे ऑस्ट्रेलियन कप्तान
मेजर लीग क्रिकेट 2025 की होगी धमाकेदार शुरुआत, जानें सभी 6 टीमों के कप्तान और उनकी स्क्वाड

Comments are closed.