WTC Final: साउथ अफ्रीका को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम, पिछले 6 टेस्ट में कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से खेला जाएगा। यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा। क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। हाल के दिनों में दोनों ही टीमों ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसी वजह से वो WTC फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे हैं। इस बीच हम आपको बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है।
AUS vs SA: टेस्ट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां कमिंस एंड कंपनी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 101 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 54 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 21 मैचों में बाजी मारी है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 21 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इन आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है। लेकिन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 6 टेस्ट मैच के आंकड़े हैरान करने वाले हैं।
पिछले 6 टेस्ट में इस टीम का पलड़ा रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पिछले 6 टेस्ट मैचों की बात करें तो वहां अफ्रीकी टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। पिछले 6 मुकाबले में से साउथ अफ्रीका ने 3 में जीत दर्ज की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को सिर्फ 2 मैचों में जीत नसीब हुई है। एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2023 में खेला गया था। यह मैच ड्रॉ रहा था। ऐसे में WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।
AUS vs SA: WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
यह भी पढ़ें
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए किया टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
AUS vs SA: WTC Final के दौरान कैसा रहेगा लॉर्ड्स की पिच का मिजाज, जानें यहां

Comments are closed.