
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया
लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 11 से 15 जून तक आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का सभी फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन का सामना पहली बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम से होगी। दोनों टीमों के पास बेहतरीन गेंदबाजी अटैक मौजूद है, जो इंग्लैंड के हालात में काफी घातक साबित होंगे जिससे मुकाबले का परिणाम निकलने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि यदि WTC 2025 का फाइनल मुकाबला ड्रॉ होता है तो किस टीम को ट्रॉफी मिलेगी ये एक बड़ा सवाल है, जिसको आईसीसी ने पहले ही अपने नियम से साफ कर दिया है।
मुकाबला ड्रॉ होने पर दोनों टीमें को माना जाएगा विजेता
इंग्लैंड में अक्सर खराब मौसम के चलते मैच के दौरान खलल देखने को मिलता रहा है और ऐसी ही कुछ संभावनाएं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर भी जताई जा रही है। आईसीसी ने इसी वजह से खिताबी मैच के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा है। यदि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ड्रॉ होता है तो आईसीसी के नियम 16.3.3 का प्रयोग किया जाएगा। इस नियम के अनुसार यदि फाइनल ड्रॉ हुआ तो दोनों ही टीमों को विजेता माना जाएगा। बता दें कि तीसरे संस्करण के जब सभी मुकाबले खत्म हुए तो प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम रही थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे नंबर पर रहते हुए खत्म किया था।
प्राइज मनी मैच ड्रॉ होने पर आधी-आधी बांटी जाएगी
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला यदि ड्रॉ पर खत्म होता है तो ऐसे में प्राइज मनी भी आधी-आधी बांटी जाएगी। आईसीसी की तरफ से पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था जिसमें विजेता टीम को 3.6 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 30.7 करोड़ भारतीय रुपए मिलेंगे तो वहीं रनरअप टीम को 2.16 मिलियन यूएस डॉलर जो लगभग 18.53 करोड़ रुपए भारतीय रुपए हैं दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के पास बुमराह को पछाड़ने का मौका, WTC फाइनल में चटकाने होंगे बस इतने विकेट
क्रिकेट और राजनीति का होगा संगम, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की इस होटल में आज होगी सगाई

Comments are closed.