
WWDC 2025 में ऐपल कई बड़े ऐलान कर सकता है।
WWDC 2025: Apple के मेगा इवेंट WWDC 2025 का आगाज हो गया है। Apple ने इस इवेंट को कैलिफ़ोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित Apple Park में आयोजित किया है। Apple WWDC 2025 आज से शुरू होकर 13 जून तक चलने वाला है। इवेंट के पहले ही दिन कंपनी ने कई बड़े ऐलान कर दिए हैं। Apple की तरफ से सबसे बड़ा ऐलान iOS 26 को लेकर किया गया। कंपनी ने iOS 19 की जगह सीधे iOS 26 को पेश कर दिया है।
इस बार WWDC 2025 की शुरुआत Craig Federighi ने की। इवेंट की शुरुआत से ही वे फैंस को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी जानकारी देने लगे। उन्होंने बताया कि कंपनी Apple Intelligence सपोर्टेड भाषाओं को एक्सपैंड कर रही है ताकि जनरेटिव एआई मॉडल्स को और भी अधिक बेहतर बनाया जा सके। Craig Federighi ने ऐलान किया कि कंपनी अपने Apple Intelligence को पावर देने वाले फाउंडेशनल मॉडल को डेवलपर्स के लिए ओपन करने की तैयारी कर रहा है।
iOS 7 के डिजाइन में होगा बदलाव
कंपनी की तरफ से बताया गया कि वह यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए नए एआई फीचर्स उपलब्ध करा रही है। Apple ने अपने iOS 7 को लेकर कई बड़ी बाते भी कहीं। कंपनी ने बताया कि वह iOS 7 के डिजाइन में बड़ा बदलाव करने जा रही है। कंपनी ने दावा कि यह सॉफ्टवेयर के लिए कई दशकों का अब तक का सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है। कंपनी ने कहा कि अब ऐपल यूजर्स को कंपनी के सभी गैजेट्स में एक यूनिवर्सल डिजाइन देखने को मिलेगा।
iOS 26 हुआ पेश
WWDC 2025 में Apple की तरफ से ऐलान किया गया कि प्रोडक्ट्स में OS वर्जन के बाद 26 का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे यह साफ हो गया है कि कंपनी अब आईफोन्स के लिए iOS 18 के बाद सीधे iOS 26 को पेश करेगी। कंपनी ने बताया कि इस नए ओएस के साथ यूजर्स को कैमरा ऐप में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस अपडेट के बाद यूजर्स को एक क्लिक में ही कई सारे आप्शन्स मिल जाएंग।
iOS में मिलेगा Call Screening फ्रीचर
नए आईओएस में Apple एक धमाकेदार फीचर को लेकर आ गया है। कंपनी ने iOS में Call Screening फीचर को जोड़ा है। अब अगर आपके फोन पर कोई अननोन नंबर से कॉल आता है तो आपका आईफोन खुद ही उस फोन को रिसीव करेगा और कॉल करने का कारण पूछेगा। इसके बाद यह फीचर उसकी दी गई जानकारी को डिस्प्ले में दिखाएगा जिससे आप यह डिसाइड कर पाएंगे कि उस कॉल को रिसीव करना है या नहीं।
एल्बम आर्ट में हुआ बदलाव
कंपनी ने एल्बम आर्ट में भी बड़ा बदलाव कर दिया है। Craig ने दिखाया कि अब एल्बम आर्ट सिर्फ एक इमेज नहीं होगा बल्कि यह एनिमेट होगा और मूव भी करेगा। यह पूरी स्क्रीन पर स्पेशल इफेक्ट देगा। Craig के मुताबिक यह नया फीच आर्टिस्ट के बेहद काम आने वाला है।
सफारी को कंपनी ने दिया नया लुक
Apple ने सफारी ब्राउजर को बड़ा अपडेट दे दिया है। सफारी में अब वेबपेज एज-टू-एज दिखेंगे। इससे यूजर्स को कंटेंट पहले से ज्यादा इमर्सिव लगेगा। यूजर्स को टैब बार अब पेज के ऊपर फ्लोट करता हुए दिखाई देगा। कंपनी के मुताबिक Apple विजुअल फोकस को पहले से बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।
CarPlay हुआ पहले से ज्यादा स्मार्ट
Apple की तरफ से CarPlay को भी नया अपडेट दे दिया गया है। CarPlay में भी कंपनी ने Liquid Glass डिजाइन उपलब्ध करा दिया है। नए अपडेट के साथ यह ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लगने लगा है। नए अपडेट्स के बाद यूजर्स को ड्राइविंग के दौरान ज्यादा कंट्रोल मिलेगा और डिस्ट्रेक्शन करने वाली चीजों को अब पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के बाद अब CarPlay पहले से ज्यादा रेस्पॉन्सिव हो चुका है।
यह भी पढ़ें- DIGIPIN पता करने का है ये आसान तरीका, Smartphone में फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

Comments are closed.