गलत लाइफस्टाइल, खानपान, जीने का तरीका विभिन्न प्रकार के लाइफस्टाइल डिसऑर्डर्स को बढ़ावा दे रहा है। उनमें से एक है डायबिटीज की समस्या। वहीं न केवल डायबिटीज इस स्थिति में लोगो में प्रीडायबिटीज का खतरा भी बढ़ गया है। प्रीडायबिटीज की स्थिति में व्यक्ति का ब्लड ग्लूकोस लेवल सामान्य रूप से अधिक होता है परन्तु डायबिटीज टाइप 2 की समस्या में प्रवेश करने के माप से कम होता है। हम इसे अर्ली डायबिटीज भी कहते हैं। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Pre Diabetes : डायबिटीज से कम खतरनाक नहीं होती प्रीडायबिटीज की स्थिति, जानें कैसे करना है इससे बचाव
सेहत संबंधी अन्य जानकारियों के लिए लॉग इन करें – हेल्थ शॉट्स हिन्दी।

Comments are closed.