Yamunanagar Double Murder, Eight Policemen Including Outpost In-charge And Three Asis Were Suspended – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस चौकी
– फोटो : संवाद
विस्तार
यमुनानगर में गैंगवार में हुए डबल मर्डर के बाद एसपी यमुनानगर पूरी तरह से एक्शन में आ गए हैं। घटना स्थल पर चंद कदमों पर पुलिस चौकी होने के बावजूद चौकी के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंची थी। जिस कारण पूरी चौकी पर ही गाज गिरी है। चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह समेत आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही एसआई शमशेर को चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

Comments are closed.