Yamunanagar: Gurudwara’s Store Keeper And Servant Were Injured With Kirpans And Sticks – Amar Ujala Hindi News Live

वायरल हुआ वीडियो।
– फोटो : संवाद
विस्तार
गुरुद्वारा पीर बुधु साहब में कार सेवा की ग्राही के लिए चार कार सेवकों ने गुरुद्वारा के स्टोर कीपर व कार सेवक बाबा सुखदेव सिंह पर किरपान व डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने बाबा सुखदेव सिंह को धर्मशाला के कमरे में बंधक बनाकर पीटा। पुलिस ने शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सवानिया मोहल्ला निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुख्य बाजार में चड्ढा करियाना स्टोर के नाम से दुकान है। वह गुरुद्वारा पीर बुधु साहब साढौरा में स्टोर कीपर भी है। करीब दो माह पहले उन्होंने गुरुद्वारा साहब में कार सेवा के लिए पंजाब के पटियाला के खुर्द पठान माजरा निवासी सुखदेव सिंह को रखा था।
वह अपने साथ पंजाब के तरनतारन के चबलकलां निवासी जोबन प्रीत सिंह, फतेहाबाद के जडवाला सोत्तर गांव निवासी लाडी, उत्तराखंड के मुस्तकम मुकुंदपुर गांव निवासी मनप्रीत सिंह व अमरजीत सिंह को भी कार सेवा के लिए लाया था।
वे सभी गुरुद्वारा साहब की कार सेवा करते थे और शाम को कार सेवा के बाद गुरुद्वारा साहब की धर्मशाला में आ जाते थे और वहीं रहते थे। बुधवार शाम करीब सात बजे वह धर्मशाला में सुखदेव सिंह से कार सेवा के बारे में बातचीत कर रहा था।
इस दौरान जोबन प्रीत सिंह, लाड़ी, मनप्रीत सिंह व अमरजीत सिंह ने उसके व सुखदेव के साथ कार सेवा की ग्राही के लिए बहस करनी शुरू कर दी और उनके साथ मारपीट की। बात में चारों आरोपी सुखदेव सिंह को धर्मशाला के अंदर बने कमरे में ले गए और कुंडी अंदर से बंद कर उसे पीटा। आरोपियों ने किरपान व डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
किसी तरह वह और सुखदेव सिंह आरोपियों से छूट कर भागे और अपनी जान बचाई। बाद में उन्हें अस्पताल में उपचार दिया गया। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। साढ़ौरा थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.