
ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर हुए रोमित राज
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चौथी पीढ़ी की कहानी देखने को मिल रही है। 16 साल से चले आ रहे राजन शाही के इस सीरियल ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। इसे धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स हमेशा इसमें कोई न कोई बदलाव करते रहते हैं। अब खबर है कि इस सीरियल से रोहित पोद्दार का सफर खत्म होने जा रहा है, जिसका किरदार रोमित राज ने निभाया है। इस खबर ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के प्रशंसकों को हैरान-परेशान कर दिया है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही के पति रोहित और अरमान की मां शिवानी की मौत हो जाएगी।
रोमित राज के फैंस को लगा झटका
रोहित के सीरियल छोड़ने की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इन सबके बीच रोमित राज ने प्रशंसकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मुझे आप लोगों का इतना प्यार मिला। राजन शाही सर, मुझे ये मौका देने के लिए धन्यवाद। मैं इस सीरियल की कास्ट और सेट पर बिताए पलों को बहुत याद करने वाला हूं।’ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोमित राज के अचानक मौत की खबर सुन अब सभी इसकी असली वजह जानने चाहते हैं कि आखिर वह इतनी जल्दी सीरियल को अलविदा क्यों कह रहे हैं।
हिट सीरियल को कुछ ही महीनों में कहा अलविदा
हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में रोमित ने बताया कि जब वह इस सीरियल का हिस्सा बने, तब उन्हें पता था कि उनका किरदार सीरियल में बहुत कम समय के लिए रहेगा। उन्होंने कहा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेरा सफर मेरे दिल के सबसे करीब रहा है। मुझे हर सीन बहुत पसंद आया। हर डायलॉग दिल से बोला गया था। मुझे पता था कि यह एक छोटी सी जर्नी होगी और इस सीरियल से जुड़कर मुझे बहुत अच्छा लगा।’ एक्टर ने खुलासा किया कि मेकर्स ने उन्हें पहले ही बताया दिया था कि वह कुछ समय के लिए इस सीरियल में होंगे। रोमित राज ने जुलाई 2024 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शिवम खजूरिया की जगह ली थी। राजन शाही द्वारा निर्मित ये सीरियल 2009 से प्रसारित हो रहा है और इसमें चार पीढ़ियों की कहानी दिखाई गई।
