
ब्रह्माकुमारी संस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शारदा दीदी, मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसीलाल ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि जन-जन को नशामुक्ति का संदेश देंगे। अपने आसपास नशा कर रहे लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। देश को नशामुक्त बनाने में हर संभव तन-मन-धन से सहयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
Trending Videos
आज समाज और देश में व्यसन रूपी बुराई घर-घर में व्याप्त हो गई है। यह देश के साथ-साथ परिवारों को खोखला कर रही है। इससे व्यक्ति स्वयं और परिवार बिखर रहे हैं। आज देश में ऐसे हजारों परिवार हैं जो नशे के कारण बर्बाद हो चुके हैं। परिवार में मुखिया यदि नशा करता है तो उसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि समाज से इस व्यसन रूपी बुराई को जड़ से उखाड़ फेकें।
अब तक 21 लाख लोगों को दिया संदेश
डॉ. बनारसीलाल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय एवं ब्रह्माकुमारी के मेडिकल विंग द्वारा तीन वर्षीय नशामुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक देशभर में 12 हजार से अधिक कार्यक्रम मेगा शहरों से लेकर गांव-गांव में आयोजित किए जा चुके हैं। इनके माध्यम से 21 लाख से अधिक लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया है। साथ ही 17 लाख लोगों ने इन कार्यक्रमों के माध्यम से जीवन में नशामुक्त रहने का संकल्प किया है। अभियान के तहत चित्र प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, कार्यशाला, सभा-सम्मेलनों के माध्यम से स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंडस्ट्री, कंपनियों आदि में विद्यार्थी, युवा, मजदूर और आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

Comments are closed.