
सरदार पटेल विश्वविद्यालय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने अंतिम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं को आज रात 12:00 बजे तक का समय दिया है। छात्र-छात्राएं 12 जुलाई रात 12:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, विवि ने अभी तिथि को बढ़ाने के संकेत नहीं दिए हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं को दिक्कतें भी हो सकती हैं। विवि से जारी अधिसूचना में कहा गया कि जुलाई-अगस्त में आयोजित होने वाली अंतिम सेमेस्टर परीक्षा यूजी,पीजी के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 12 जुलाई रात 11:59 बजे तक बढ़ाया गया है।
ऐसे में आवेदन करने से वंचित रहे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। एसपीयू के परीक्षा नियंत्रक ई. सुनील वर्मा ने कहा कि आगे किसी भी स्थिति में तिथि में कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा। विवि के द्वारा प्रदेशभर में 22 जुलाई से 22 अगस्त तक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के आग्रह पर विवि ने 12 जुलाई रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया है।

Comments are closed.