Young Farmer Died Due To Electric Shock In Field In Hansi, Deceased Had Gone To Irrigate Paddy Crop – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक
– फोटो : संवाद
विस्तार
हांसी में खेत की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का तार लगाते समय करंट लगने से किसान की मौत हो गई। किसान जब बहुत देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन खेत में पहुंचे। जहां किसान की मौत हो चुकी थी। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल भेजा है। किसान की मौत से पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। करंट लगने से किसान की मौत होने की पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के गांव सिसाय की है।
Trending Videos
गांव सिसाय बोलान निवासी सुमित का गांव सिसाय के पास खेत है। 34 वर्षीय सुमित ने धान की फसल लगा रखी है। आपको बता दें कि वीरवार रात 7:30 बजे सुमित खेत पर धान की सिंचाई के लिए घर से गया था। जानकारी के अनुसार खेत की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का तार लगाते समय करंट लगने से उसकी मौत हुई है। जब किसान काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन खेत पर पहुंचे और देखा कि खेत में सुमित अचेत पड़ा है, जब तक परिजन कुछ करते उसकी मौत हो चुकी थी।
मौत की खबर परिजनों को मिली तो वह भी खेत पर पहुंच गए, खेत पर किसान के शव को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक हॉस्पिटल भेज दिया।
मृतक के बड़े भाई अनूप ने बताया कि उसका छोटा भाई सुमित की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। रात 7:30 बजे खेत के लिए आए थे। हमने खेत पर आकर देखा तो वह मृत थे। सिंचाई के लिए ट्यूबवेल का तार लगा रहे थे। इसी दौरान तार टूटकर खेत में गिरा था। मृतक सुमित की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी। वहीं पुलिस ने मृतक परिजनों के बयान पर इफ्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।

Comments are closed.